-
Advertisement
हिमाचल: झंडूता की हीरापुर पंचायत में ना कभी आए विधायक और ना ही एक रुपए का काम करवाया: प्रताप ठाकुर
बिलासपुर। झंडूता ( Jhandutta ) विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेआर कटवाल (JR Katwal) की कार्यप्रणाली पर उनकी ही विधानसभा क्षेत्र के प्रधान ने सवाल उठाए हैं। इस संबंध में हीरापुर के पंचायत के प्रधान प्रताप ठाकुर ने कहा कि पांच साल बीतने को हैं, मगर विधायक (MLA) ने एक बारी भी उनकी पंचायत में आना मुनासिब नहीं समझा। उन्हें कई पंचायत का दौरा करने के लिए आग्रह भी किया गया मगर उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब ही नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जब विधायक पूरे पांच साल में यहां आए ही नहीं तो वोट किस मुंह से मांगेंगे। जब वह वोट मांगने आएंगे तो उन्हें पंचायत में घुसने नहीं दिया जाएगा और अगर कोई वोट मांगने आता भी है तो उसे बाहर निकाला जाएगा।
यह भी पढ़ें- Breaking: एचपीयू में हंगामा-एबीवीपी ने किया परीक्षा नियंत्रक का घेराव
उन्होंने निशाना साधा कि उनकी पंचायत के साथ लगते एरिया में दो बार टारिंग का काम हो गया, मगर अफसोस उनकी पंचायत में एक बार भी टारिंग का काम (tarring work) नहीं हुआ। उनकी पंचायत में अरसे से सामुदायिक भवन (community hall) को बनाए हुए एक अरसा बीत गया है, मगर आज तक उसका उद्घाटन तक नहीं किया गया। एक टूटे हुए कमरे में अभी तक मरीजों की जांच की जा रही है। ऐसे में कभी भी कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। अफसोस यह है कि इस तरफ भी आज तक स्थानीय विधायक ध्यान नहीं गया। उन्होंने कहा कि टारिंग के कार्य के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से भी बातचीत की लेकिन उन्होंने भी कोई जवाब नहीं दिया। स्थानीय विधायक ने उनके क्षेत्र में एक रुपए तक की मदद नहीं की है। पंचायत प्रधान प्रताप ठाकुर ने कहा कि हीरापुर पंचायत में करीब 1500 की आबादी (1500 population) है। यहां की जनता स्थानीय विधायक के इस रवैये से पूरी तरह से दुखी है।