-
Advertisement
शिमला में कोरोना मौतों पर हरकत में स्वास्थ्य विभाग
शिमला। हिमाचल में अभी कोरोना का रोना कम नहीं हुआ है। हर रोज सैकड़ों कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही लोगों की मौत भी हो रही है। शिमला में भी कोरोना मामलों का आना लगातार जारी है और मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है। इसका मुख्य कारण लोगों का समय पर कोविड-19 टेस्ट ना करवाना और इलाज ना मिल पाना है। जिले में बढ़ रहे मौत के आंकड़ों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। जिले में टेस्टिंग बढ़ा दी है।
जिला स्वास्थ्य विभाग ने शिमला के रिज में निशुल्क टेस्टिंग शुरू कर दी है, जहां कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से टेस्ट करवा सकता है। बहुत से ऐसे लोग आपने देखे होंगे जो कोरोना का टेस्ट करवाने में असमर्थ हैं, यह सेवा उन सभी लोगों को लिए फायदेमंजद होगी। साथ ही अगर कोई अस्पताल नहीम आ सकता उन्हें घर से लाने के लिए मोबाइल वैन भेजने का भी प्रबंध किया गया है। यह सुविधा खासतौर पर बुजुर्गों और जो पहले से गंभीर बीमारी शुगर, बीपी, सांस लेने में तकलीफ इत्यादि के मरीजों के लिये शुरू की है, ताकि बीमारी का समय पर पता चले सके और मरीज को समय पर उपचार मिल सके।