-
Advertisement
Himachal : कोरोना संक्रमितों के लिए मेडिकल कॉलेजों और जोनल अस्पतालों में आरक्षित होंगे वार्ड
शिमला। हिमाचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना (Corona) मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर से कमर कस ली है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेजों और जोनल अस्पतालों में वार्ड आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। इन वार्डों में कोरोना संक्रमित (Corona Infected ) मरीज भर्ती किए जाएंगे। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दुसरी लहर में तेजी से मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेजों और जोनल अस्पतालों (Medical Colleges and Zonal Hospitals) में वार्ड आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: नाहन मेडिकल कालेज को मिलीं 7.55 करोड़ की नई मशीनें, जाने कौन सी मिलेंगी सुविधाएं
इन वार्डों 24 घंटे डॉक्टर और नर्सें ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। बता दें कि हिमाचल के चार जिले ऊना, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) इन जिलों के सीएमओ से लगातार संपर्क बनाए हुए है और ताजा स्थिति की जानकारी ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने सीएमओ और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों से सतर्क रहने को कहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर अधिकारियों और मेडिकल अफसरों के साथ चर्चा की। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि जैसे-जैसे मामले बढ़ रहे हैं, उसी रफ्तार से कोरोना के मरीज (Corona Patients) ठीक भी हो रहे हैं। बीमारी को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।