-
Advertisement
ऐसे हो रहा “घर” पर कोरोना टेस्ट
मंडी जिला में कोरोना के कहर को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग मंडी ने जिला प्रशासन के सहयोग से कोरोना सैंपल कलेक्शन कैंपों का आयोजन किया। हिमसुरक्षा अभियान के तहत लगाए गए विशेष कैंप शनिवार को शुरू किए गए। इस दौरान मंडी शहर, नेरचौक व सुंदरनगर में कोरोना सैंपल कलेक्शन कैंप लगाए गए। हर शहर में एक ही समय में स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाकर लोगों के कोरोना सैंपल लिए। इस दौरान मंडी शहर के सेरी मंच पर भी कोरोना सैंपल कलेक्शन कैंप लगाया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी देवेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ माह से कोरोना के मामलों में वृद्धी हुई जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने हिम सुरक्षा अभियान के तहत 12 और 13 दिसंबर को मंडी, नेरचौक व सुंदरनगर में कोरोना सैंपल कलेक्शन कैंपों को शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य उन लोगों को घर-द्वार टेस्टींग की सुविधा प्रदान करना है जो अपने कार्यों के चलते अस्पतालों में नहीं पहुंच पाते। उन्होंनें सभी से आहवान किया है कि वे कोरोना सैंपलिंग कलेक्शन शिविरों का फायदा लें और अपने घर-द्वार पर ही कोरोना के टेस्ट करवाएं। वहीं मंडी शहर के सेरी मंच पर टेस्ट करवाने पहुंचे लोगों में भारी उत्साह भी दिखा। इस कैंप में शहर के लोगों, व्यापारियों, बच्चों, कर्मचारियों ने भाग लिया और अपने कोरोना के रैपिड एंटिजन टेस्ट करवाए। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की है।