-
Advertisement
हेल्थ इंश्योरेंस का इधर क्लेम होगा, उधर अप्रूवल मिलेगी- जानिए पूरे का पूरा मामला
Health Insurance Claim: नेशनल डेस्क। हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम की प्रक्रिया (Health Insurance Claim Process) में तेजी लाने के लिए सरकार द्वारा सिंगल पोर्टल तैयार किया गया है। इससे मरीजों को इंश्योरेंस क्लेम के निपटारे के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीज के क्लेम को कंपनी से जल्दी मंजूरी मिल सकेगी। नेशनल हेल्थ क्लेम्स एक्सचेंज (NHCX) नाम के इस पोर्टल का फायदा मरीजों को ही नहीं बल्कि कंपनी और अस्पताल को भी होगा। इस पोर्टल के साथ देश की करीब 50 बड़ी बीमा कंपनियां और 250 बड़े हॉस्पिटल भी जुड़ने की तैयारी में है। नेशनल हेल्थ क्लेम एक्सचेंज (National Health Claims Exchange) के अगले दो-तीन महीने में शुरू होने की संभावना है।
जब सरकार का यह पोर्टल शुरू होगा तो एक सिंगल प्लेटफॉर्म के जरिए क्लेम प्रोसेस होंगे। अस्पताल और इंश्योरेंस कंपनियां एक ही प्लेटफॉर्म पर चेक करेंगी और इससे प्रोसेस में तेजी होगी व क्लेम का निपटारा जल्द होगा। प्री-ऑथराइजेशन और डिस्चार्ज अप्रूवल (Discharge Approval) में तेजी लाकर, पोर्टल लंबे समय में बीमा प्रीमियम कम करने में योगदान दे सकता है। साथ ही इससे क्लेम प्रोसेस करने में जो खर्च आता है उसमें भी कमी आएगी। इस पोर्टल को अस्पतालों, इंश्योरेंस कंपनियों और भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के सुझाव के बाद ही बनाया जा रहा है। यह एक डिजिटल प्लेटफार्म है, जिससे इंश्योरेंस कंपनियों को अपनी लागत में भी कमी लाने का मौका मिलेगा और साथ ही, पॉलिसी धारकों को जल्द से जल्द उनका क्लेम मिल पाएगा।