-
Advertisement
आईजीएमसी में कैंसर रोगियों को मिलेगा बेहतर इलाज, स्थापित किए जाएंगे आधुनिक उपकरण
शिमला। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल (Health Minister Col. Dhaniram Shandil) ने शुक्रवार को कैंसर अस्पताल आईजीएमसी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्माणाधीन कैंसर ओपीडी ब्लॉक (Cancer OPD Block) के कार्य को भी शीघ्र पुरा करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा कि 14 करोड़ 64 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जा रहे नये कैंसर अस्पताल का कार्य 31 मई 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों से लोग आईजीएमसी (IGMC) इलाज के लिए पहुंचते हैं। ऐसे लोगों को सरकार बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं किस तरह से प्रदान कर सकती है इस दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कैंसर अस्पताल का नया भवन पांच मंजिला होगा, जो बहुआयामी तकनीक से निर्मित किया जाएगा, जिसमें मरीजों की सुविधा (Patient Facility) के लिए लिफ्ट की भी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि कैंसर अस्पताल में गंभीर बीमारियों की जांच के लिए आधुनिक उपकरण स्थापित किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने चैकअप के लिए आए कुछ मरीजों से भी बातचीत की और उनकी समस्याऐं भी सुनी।
यह भी पढ़े:एचआरटीसी में शामिल होंगी विद्युत चालित बसें, रोजगार के लिए चलाएंगे ई-टैक्सी
आईजीएमसी में लगेगी पैट स्कैन मशीन
उन्होंने कहा कि आईजीएमसी में आधुनिक किस्म की पैट-स्कैन मशीन (Pat-Scan Machine) स्थापित की जा रही है इस मशीन के स्थापित होने से मरीजों की बीमारियों की जांच बारीकी से की जाएगी । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीएमसी में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए यदि कुछ और आधुनिक उपकरणों को खरीदने की आवश्यकता है तो इसका प्रस्ताव शीघ्र सरकार को भेजना सुनिश्चित करें ।
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि कैंसर आज के समय में देश दुनिया में बड़ी समस्या बनी हुई है जिसकी एक कारण मिलावटी खाद्य पदार्थ (Adulterated Food) का सेवन और जीवन शैली में बदलाव है। सरकार फूड सेफ्टी को लेकर भी गंभीर है। किस तरह से मिलावटी खाद्य पदार्थों के चलन को रोका जाए इसके लिए भी सरकार काम कर रही है। वहीं बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे हिम केयर योजना को बंद करने के आरोपों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार हिम केयर योजना को बंद करने वाली नहीं हैए बल्कि इस योजना को और सुदृढ़ कैसे किया जाए इस दिशा में सरकार काम कर रही है।