- Advertisement -
रविन्द्र चौधरी/जवाली। स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि नागरिक संशोधन अधिनियम (CAA) किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं बनाया गया है। जो लोग कई वर्षों से प्रताड़ित हो कर यहां पर रह हैं, इस में उन्हें नागरिकता देने का प्रावधान है। जवाली विश्राम गृह में मीडिया से बाचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) लोगों के मन में भ्रांतियां फैलाकर उन्हें गुमराह कर रही है। कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है और वह अपने डूबते हुए जहाज को किनारे में लाने के लिए कई प्रकार के हथकंडे अपना रही हैं । परमार ने कहा कि तीन देशों के प्रताड़ित जो हिंदू, बौद्ध ,सिख, ईसाई, पारसी हिंदुस्तान में रह रहे हैं, कांग्रेस को उनका समर्थन करना चाहिए। लेकिन कांग्रेस प्रवासी घुसपैठिए बांग्लादेश व अन्य देशों से आने वालों नागरिकता देने का समर्थन कर रही है,जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
विपिन परमार ने कहा कि बीजेपी (BJP) इस बिल का समर्थन करती है । कांग्रेस को पहले इस बिल को पढ़ लेना चाहिए फिर कोई बात कहनी चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फतेहपुर , राजा तालाब में किसी व्यक्ति ने एक अस्पताल के लिए जमीन दान दी थी लेकिन वहां पर आज तक अस्पताल नहीं बना है। इस संबंध में पूरी जानकारी हासिल की जा रही है। तथा उसके बाद ही कुछ कह सकते हैं। परमार ने कहा कि हिमाचल में सीएम जय़राम ठाकुर के नेतृत्व में हेल्थ केयर( Health Care) के लिए कई स्कीमें चलाई गई हैं । इस मौके पर जवाली के विधायक अर्जुन ठाकुर ,जिला महामंत्री राकेश बाजवा ,कवि ठाकुर, तरसेम जट्ट ,जितेंद्र सिंह ,मंडल अध्यक्ष उत्तम धीमान ,रमेश राणा जवाली मंडल की कार्यकारिणी मौजूद थे।
- Advertisement -