-
Advertisement
Corona इन India: 23,452 हुआ मरीजों का आंकड़ा, रिकवरी रेट हुआ 20.5%
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे देश को 3 मई तक लिए लॉकडाउन पर रखा गया है। इसके बावजूद भी देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखें को मिल रही है। हालांकि देश में कोरोना वायरस मामले दोगुने होने की दर (डबलिंग रेट) में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट अब 20.5 प्रतिशत हो गया है। जो कि देश के नागरिकों के लिए अच्छी खबर है। देश में कोरोनावायरस का मामला 23 हजार पार कर गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 23,452 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1684 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 723 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आगे जानकारी देते हुए बताया गया कि भारत में 24 घंटे में कोरोना 1684 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 491 लोगों इलाज के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। भारत में अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4748 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अब हमारा रिकवरी रेट अब 20.5 प्रतिशत है। ये हम सबके लिए एक बहुत ही पॉजिटिव खबर है। इसी तरह पिछले 28 दिनों में जिन जिलों से कोई केस सामने नहीं आए हैं उसकी संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे जिलों की संख्या अब 15 हो गई है। नए जो जिले जुड़े हैं उसमें छत्तीसगढ़ से दुर्ग और राजनंदगांव और मध्य प्रदेश से शिवपुर जिला है। इसके अलावा अब तक देश में 80 जिले ऐसे हैं जहां पर इससे पहले कोरोना के केस सामने आए थे लेकिन पिछले 14 दिनों से वहां पर कोई केस नहीं आय़ा।
सरकार ने शुक्रवार को बताया कि 21 मार्च को कोरोना वायरस मामले दोगुने होने की दर (डबलिंग रेट) 3 दिन थी, जो अब 10 दिन हो गई है। नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वी।के। पॉल ने कहा कि यात्रा प्रतिबंध, बड़े पैमाने पर निगरानी और लॉकडाउन ने डबलिंग रेट को कम करने में मदद की और लोगों की जान बचाई।