-
Advertisement
हेल्थ टीम पहुंची कोरोना टीका लगाने महिला के घर, सांप दिखाकर डराया, जानें पूरी कहानी
नई दिल्ली। कोरोना (Corona) को जड़ से खत्म करने के लिए एक तरफ सरकार जहां वैक्सीनेशन अभियान को तेज कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ वैक्सीन लगवाने को लेकर भी अभी कई प्रकार की भ्रांतियां लोगों के मन में है। लोग अफवाहों के कारण वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं। खासकर पिछड़े इलाकों में जागरूकता की कमी के चलते अभी भी लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं।
महिला ने की अजीबोगरीब हरकत
राजस्थान से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे जानकर आप भौचक्के रह जाएंगे। वैक्सीनेशन करने एक महिला के घर पहुंची टीम को उसने सांप दिखा कर डराने की कोशिश की। वहीं, सांप को फन फैलाए देखकर वैक्सीनेशन टीम डर गई।राजस्थान के अजमेर के नागेलाव गांव में एक मेडिकल टीम जब डोर टू डोर कोविड 19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत बस्ती में पहुंची। जब टीम महिला के घर पहुंची, तो उसने हेल्थ वर्कर्स को सांप दिखाकर डराना शुरू कर दिया, और वैक्सीन लगवाने से साफ इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें: जेब में रखे मोबाइल ने बचाई युवक की जान, जानें पूरा मामला
सपेरन है महिला
बता दें कि महिला का नाम कमला देवी है। वह सपेरन है और कालबेलिया समुदाय से ताल्लुक रखती है। मिली जानकारी के अनुसार, वह अफवाहों के कारण वैक्सीन नहीं लेना चाहती थीं। लेकिन जब हेल्थ वर्कर्स ने थोड़ा दवाब बनाया तो उन्होंने सांप से उन्हें डराने की कोशिश की। अब घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इधर, घटना के बाद मेडिकल टीम ने आस पास के लोगों को उक्त महिला को समझाने को कहा। कई घंटों की मेहनत के बाद ग्रामीणों को महिला को समझाया। तब जाकर कमला देवी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए राजी हो गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group