-
Advertisement
CPS मामले में हिमाचल हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, कल भी रहेगी जारी
कुलभूषण खजूरिया/ शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) में सीपीएस (CPS) की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कल भी जारी रहेगी। न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर व न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ के समक्ष इस मामले पर मंगलवार को भी सुनवाई हुई। याचिकाकर्ताओं की ओर से बहस पूरी होने के पश्चात इस मामले में निजी तौर पर बनाए प्रतिवादियों की ओर से बहस हो रही है।
याद रहे कि बीजेपी विधायक सतपाल सत्ती (BJP MLA Satpal Satti) सहित 12 बीजेपी विधायकों ने सीपीएस की नियुक्ति को चुनौती दी है। याचिका में अर्की विधानसभा क्षेत्र से सीपीएस संजय अवस्थी, कुल्लू से सुंदर सिंह, दून से राम कुमार, रोहड़ू से मोहन लाल ब्राक्टा, पालमपुर से आशीष बुटेल (Ashish Butail) और बैजनाथ से किशोरी लाल की नियुक्ति को चुनौती दी गई है।