-
Advertisement
कोरोना वायरस के खौफ के बीच मौसम ने डराया, Kullu में ओलावृष्टि से नुकसान
कुल्लू। कोरोना वायरस (Coronavirus) के खौफ के बीच हिमाचल में बेइमान हुए मौसम ने भी लोगों को डराना शुरू कर दिया है। गुरूवार को कुल्लू (Kullu) में मौसम एकाएक बदल गया और बारिश और ओलावृष्टि शुरू हाे गई। ओलावृष्टि होने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। कुल्लू जिला के मनाली व मंडी के साथ लगते इलाकों में बारिश व ओलावृष्टि हुई।
यह भी पढ़ें : Shimla की जामा मस्जिद में फंसे 194 कश्मीरी खान, खाने के लिए नहीं राशन
हालांकि, क्षेत्र में सेब की अभी ऊंचाई वाली जगहों पर फ्लावरिंग नहीं हुई है लेकिन निचले इलाकों में हुई फ्लावरिंग पर इसका प्रभाव पड़ा है। ऐसे में किसान बागवानों को इससे नुकसान का सामना करना पड़ेगा। कुछ जगह पर सब्जियों पर भी असर पडा है। उधर,ऊना, हमीरपुर व कांगड़ा (Kangra) जिले में सुबह से धूप खिली हुई थी। लेकिन दोपहर बाद जिला कांगड़ा में भी बादल छा गए ।