-
Advertisement
#Shimla : सब्जियों के दामों में आया उछाल, थाली से गायब हुए मटर-टमाटर
शिमला। राजधानी शिमला में एकाएक सब्जियों के दामों में हुई भारी वृद्धि से लोगों की थाली से अब हरी सब्जियां गायब होने लगी है। बारिश (Rain) की वजह से सब्जियों की फसल बर्बाद होने और मंडियों में सब्जियां कम आने से दामों में 20 से 30 रुपए तक उछाल आया है। कई सब्जियां तो दोगुने दामों में बिक रही हैं। सब्जी मंडी में जहां मटर गायब है। वहीं, अन्य सब्जियों के दामों ने भी लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। सब्जी (Vegetables) मंडी में मंगलवार को टमाटर 60 रुपए, तो मंडी के अलावा शहर के बाजारों, उपनगरों में 80 रुपए तक बिका। वहीं, आलू 40 से 50 रुपए किलो बिक रहा है, इसके अलावा फूलगोभी 80 और अन्य सब्जियों में शिमला मिर्च, बैंगन, फ्रास्बीन सहित अन्य के दामों में भी भारी उछाल आया है। सब्जियों के दामों में आए उछाल से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि लॉकडाउन में सब्जियां सस्ती मिलती थी, लेकिन अब जब लॉकडाउन (Lockdown) खुल गया है, तो सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए हैं। जिससे लोग अब सब्जी कम खरीद रहे हैं।
यह भी पढ़ें: आज से बदल जाएगा बहुत कुछ, आप की जेब पर भी पड़ेगा सीधा असर
वहीं बढ़े दामों ने महिलाओं के किचन (Kitchen) का बजट बिगाड़ दिया है। उनका कहना है कि सब्जी के दाम बढ़ने से काफी मुश्किल हो गया है। आलू जोकि सभी सब्जियों में प्रयोग होता है, वही 50 रुपए पहुंच गया है और मटर देखने तक को नही मिल रहे हैं। सब्जी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश्वर सिंह का कहना है कि दिल्ली में मटर 150 रुपए किलो बिक रहा है, जबकि शिमला में 120 तक बिक रहा था। जिसके चलते मटर बाहरी राज्यों को ही भेजा जा रहा है और इसी कारण अब मंडी में मटर नहीं आ रहा है, वहीं दूसरी सब्जियां के दामों में हुई वृद्धि की बात करेंए तो इस वर्ष मौसम की बेरुखी के चलते सब्जियों की फसल बर्बाद हुई है, मंडियों में मांग ज़्यादा है और पैदावार कम हुई है।