-
Advertisement
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, कई जगहों पर जलभराव, ट्रैफिक पर पड़ा असर
नई दिल्ली। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शनिवार सुबह भारी बारिश होने के कारण तापमान में कमी दर्ज की गई, लेकिन कई जगहों पर जलभराव होने से लोगों को परेशानी हुई। दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के कई जगहों पर जलजमाव के कारण वाहनों की आवाजाही धीमी रही। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया, “जलभराव के कारण मिंटो ब्रिज (दोनों कैरिजवे) पर यातायात बंद कर दिया गया है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “धौला कुआं से गुड़गांव तक का रास्ता जीजीआर-पीडीआर पर जलभराव के कारण काफी व्यस्त है। यातायात 1 लेन में चल रहा है। असुविधा के लिए खेद है।”
Traffic Alert
1. Waterlogging on the way from Rajdhani Park Metro Station to Mundka.
2 . Water logging from Nangloi to Najafgarh road near water tank.
3. Water logging at Bakkarwala.— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 21, 2021
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर पुल प्रह्लादपुर अंडरपास पर जलभराव की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा, “एमबी रोड पर बाधित यातायात मथुरा रोड पर डायवर्ट किया गया है।” उन्होंने ट्वीट किया, “जलभराव के कारण मूलचंद अंडरपास पर यातायात प्रभावित है। असुविधा के लिए खेद है। आजाद मार्केट अंडरपास 1.5 फीट जलभराव के कारण बंद है, कृपया इस मार्ग का उपयोग करने से बचें। असुविधा के लिए खेद है।” इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ट्वीट किया, “दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सुबह 8.30 बजे तक सफदरजंग में 138.8, लोदी रोड में 149.0, रिज में 149.2, पालम में 84.0 और आया नगर में 68.2 मिमी बारिश हुई।” दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों बाद मानसून ने वापसी की है। हाल ही में मौसम विभाग ने लोगों को गर्मी से जल्द राहत मिलने की संभावना जताई थी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
–आईएएनएस