- Advertisement -
कुल्लू। नए साल का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में पर्य़टक हिमाचल आ रहे हैं। इनमें से बहुत सारे लोग अटल टनल रोहतांग ( Atal Tunnel Rohtang) को देखने के लिए भी यहां पर आ रहे हैं। इसी बीच अटल टनल रोहतांग में हुड़दंग मचाने वाले दिल्ली व हरियाणा ( Delhi and Haryana) के 15 पर्यटकों को कुल्लू पुलिस ने गिरफ्तार( Kullu police arrested) किया है। साथ ही उनके वाहन को जब्त कर 40 हजार जुर्माना भी किया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अटल टनल रोहतांग में दिल्ली और हरियाणा के पर्यटकों ने गाड़ियां खड़ी कर हुडदंग मचाया। इतना ही नहीं दो गाड़ियों में सवार इन युवकों ने टनल के अंदर अपनी- अपनी गाड़ियां खड़ी की और डांस करने लगे, जिससे ट्रैफिक भी बाधित हुआ।
एसपी ने बताया कि दिल्ली निवासी बॉबी, नवीन, रौनक, राहुल ,संजीव ,जितेंद्र ,सागर के खिलाफ एनडीएम 51 और 188, 270 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। ये लोग स्कॉर्पियो ( DL12CN 9262) में सवार थे। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। इसके अलावा एक अन्य गाड़ी (एचआर 29 A-7767) में सवार हरियाणा के पर्यटक राहुल ,विष्णु ,राहुल, हरकेश मोहित ,आशीष ,हितेश ,सुमंत के खिलाफ पुलिस ने 111,117 एचपी पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें भी गिरफ्तार किया है। साथ ही उन के खिलाफ 40 हजार का जुर्माना किया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से 15 पर्यटकों को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। एक वाहन को जब्त कर पुलिस आठ लोगों के खिलाफ 40 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। उन्होंने कहा कि टनल के भीतर बिना कारण वाहन खड़ा करना वर्जित है। ऐसे में बाहर से आने वाले पर्यटक ट्रैफिक नियमों का उलंघन कर रहे है, जिसको लेकर क़ानूनी कार्रवाई की गई। इस सभी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
- Advertisement -