-
Advertisement
अटल टनल और रोहतांग पास में भारी बर्फबारी, बिछी बर्फ की सफेद चादर
कुल्लू। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार हिमाचल (Himachal)के कुछ क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का दौर जारी है। यह बर्फबारी (Snowfall) कुल्लू जिला के पहाड़ों पर हो रही है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों रोहतांग पास (Rohtang Pass) और अटल टनल के आसपास सुबह से भारी बर्फबारी हो रही है। अटल टनल के रास्ते में सोलंगनाला से आगे 3 इंच तक बर्फ की परत जम गई है। भारी बर्फबारी के चलते स्थानीय प्रशासन ने सामान्य वाहनों को अटल टनल के रास्ते आगे जाने से रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं। सिर्फ 4 बाइ 4 फोर वाहनों को ही यहां से आगे जाने की अनुमति दी जा रही है।
यह भी पढ़े:हिमाचल में अगले आठ दिन तक भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना, अटल टनल आवाजाही के लिए बहाल
डीएसपी मनाली (DSP Manali) हेम चंद वर्मा ने बताया कि भारी बर्फबारी के चलते पूरे इलाके में बर्फ की मोटी परत जम गई है। सोलंगनाला से आगे सैलानियों को जाने नहीं दिया जाएगा। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में अगले 26 जनवरी तक भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के कई जिला में बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बर्फबारी की चेतावनी के चलते ही कुल्लू जिला प्रशासन ने सैलानियों (Tourists) और आम जनता को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ना जाने की सलाह दी है।
मनाली के हामटा में लोगों ने बनाए इग्लू हाउस
मनाली (Manali) में खूबसूरत वादियों के बीच नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन देखने को मिल रहे हैं। पर्यटकों को बर्फ की सफेद चादर ओढ़े रोहतांग पासए सोलंग नाला हमेशा अपनी ओर आकर्षित करते रहे हैं। मनाली आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद भी यही स्थान है। लेकिन अब पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए स्थानीय लोगों ने नए डेस्टिनेशन प्लेस (New Destination Place) बनाने शुरू कर दिए हैं। मनाली से 25 किलोमीटर दूर ऊंचाई पर स्थित हामटा पास भी उन्ही में से एक है। हामटा पास में इन दिनों काफी बर्फ है। यहां स्थानीय लोगों ने सैलानियों के लिए इग्लू हाउस (Igloo House) तैयार किए हैं, जो पूर्णतः बर्फ से बने हैं। जिससे युवाओं को हामटा पास में इस समय 2 फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है, जिसमें पर्यटक मजे कर रहे हैं। हालांकि यहां आने जाने के लिए एक ही मार्ग है, जो सिंगल वे है। स्थानीय जनता ने सरकार से आग्रह किया है कि हामटा पास पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाए, जिसके लिए सड़क मार्ग को और चौड़ा किया जाना जरूरी है।