हिमाचल में भारी बर्फबारी, लोगों की बढ़ी मुश्किलें, 3 एनएच सहित 496 सड़कें बंद

आज भी बर्फबारी की चेतावनी

हिमाचल में भारी बर्फबारी, लोगों की बढ़ी मुश्किलें, 3 एनएच सहित 496 सड़कें बंद

- Advertisement -

शिमला । हिमाचल में मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार रविवार रात से सोमवार शाम तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा। प्रदेश की चोटियां बर्फबारी से लकदक हो गई हैं। इस दौरान लाहुल.स्पीति और किन्नौर जिला में भारी बर्फबारी हुई। लाहुल के उदयपुर के पास बामतट पर झोलिंग गांव में जबेन नाला हिमखंड गिरने से करीब एक घंटा चिनाब नदी का बहाव भी रूक गया। वहीं किन्नौर जिले के टिंकू नाले में एनएच पांच पर हिमखंड गिरने से पूह.काजा की ओर यातायात ठप हो गया है। प्रदेश की चोटियां बर्फबारी से लकदक हो गई हैं। सोमवार शाम तक तीन नेशनल हाइवे सहित 496 सड़कें और 908 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे। लाहुल.स्पीति जिले में सबसे ज्यादा 177 सड़कों पर आवाजाही बंद है। चंबा जिले में 14, किन्नौर में 72, कांगड़ा में 2, कुल्लू में 1,मंडी में 19 , सिरमौर में 6 और शिमला में 190 सड़कें अवरुद्ध हैं।


यह भी पढ़ें: सीएम सुक्खू सहित अन्य कांग्रेस नेता श्रीनगर में भारी बर्फबारी में फंसे बंद हुई हवाई उड़ाने

शिमला के जाखू में हल्की बर्फबारी हुई है। वहीं कुफरी, खड़ापत्थर, किन्नौर और कुल्लू घाटी में भी हिमपात हुआ है। पर्यटकों ने कुफरी, नारकंडा, सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच खूब मस्ती की। शिमला के नारकंडा में ताजा हिमपात होने से एनएच.पांच पर यातायात ठप हो गया है। रोहतांग दर्रा के साथ अटल टनल के दोनों छोर समेत जलोड़ी दर्रा में ताजा बर्फबारी होने से जनजीवन पूरी तरह से ठहर सा गया है।

हिमाचल प्रदेश में मौसम के तेवर बिगड़े गुए हैं। प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों पर जमकर बर्फ गिर रही है तो निचले इलाकों में बारिश को दौर जारी है।  ट्राइबल ज़िला किन्नौर और लाहौल-स्पीतिसमेत राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात हुआ। सूचना के मुताबिक़ रोहतांग समेत प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों शिमला और इसके निकटवर्ती पर्यटन स्थल कुफरी में भी रविवार शाम से ही हिमपात होने की खबर है।

किन्नौर के छितकुल में अढ़ाई फीट ताजा बर्फबारी, कल्पा, पूह व सांगला में डेढ़-डेढ़ फीट, कुल्लू के रोहतांग टॉप और अटल टनल में 30 इंच, लाहौल स्पीति के केलोंग व दारचा में 7-7 इंच, मंडी के शिकारीदेवी में एक फीट, शिमला के कुफरी में 6 इंच, नारकंडा व खड़ापत्थर में एक फुट तथा कांगड़ा के बड़ाभंगाल में भी 6 इंच ताजा हिमपात हुआ।

राज्य में बर्फबारी के बाद 3 नेशनल हाईवे सहित 481 सड़कें अवरुद्ध हो गई है। इससे लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। राजधानी शिमला से किन्नौर को जोड़ने वाला NH-5 कुफरी और नारकंडा में यातायात के लिए बंद पड़ा है।
इसी तरह रोहड़ू को जोड़ने हाईवे भी खड़ापत्थर तथा चौपाल को शिमला से जोड़ने वाला हाईवे खिड़की के पास बंद है। शिमला पुलिस ने यात्रा टालने और संभलकर गाड़ी चलाने की सलाह दी है।


चंबा जिले में 14 सड़कें, कांगड़ा में 2, किन्नौर में 72, कुक्लू में 3, लाहौल स्पीति में 177, मंडी में 19, शिमलि में 190 और सिरमौर जिले में 6 सड़कें बंद पड़ी है। ताजा हिमपात के बाद ​प्रदेशभर में 2223 बिजली के ट्रांसफार्मर (DTR) ठप हो गए हैं। चंबा जिले में 137, कांगड़ा में 272, कुल्लू में 232, लाहौल स्पीति में 130, मंडी में 337, शिमला में 610 DTR से बिजली की सप्लाई बंद है। इससे हजारों परिवारों की रात अंधेरे में बीती।

 

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

- Advertisement -

Tags: | snowfall | himachal | himachalpradesh | HimachalMausam | weather.kalpa
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है