- Advertisement -
कुल्लू। जनजातीय क्षेत्र लाहुल-स्पीति (Lahul-Spiti) के लिए हेलीकॉप्टर उड़ानें नहीं हो पाईं। आज जीएडी की तरफ से दो हेलीकॉप्टर उड़ानों (Helicopter flights) का शेड्यूल जारी कर दिया गया था, लेकिन रोहतांग दर्रे पर मौसम खराब होने से दोनों हेलीकॉप्टर उड़ानें रद्द हो गईं। इसके चलते भुंतर एयरपोर्ट पर यात्रियों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ा। उड़ान संपर्क अधिकारी कुल्लू अशोक कुमार ने बताया कि आज लाहुल-स्पीति के लिए दो हेलीकॉप्टर उड़ानें होनी थीं।
इसमें से पहली उड़ान भुंतर तिंगरेट भुंतर और दूसरी हेलीकॉप्टर उड़ान भुंतर स्टिंगरी भुंतर के बीच होनी थी, लेकिन रोहतांग दर्रे पर मौसम सुबह से ही खराब होने के चलते भुंतर एयरपोर्ट (Bhuntar Airport) से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। उन्होंने कहा कि फिलहाल जीएडी की तरफ से आगामी शेड्यूल नहीं मिल पाया है। नया शेड्यूल आने के बाद यात्रियों को सूचित किया जाएगा।
- Advertisement -