-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2025/02/Delhi.gif)
Delhi Railway Station Stampede: हाई लेवल कमेटी करेगी जांच, कैसे हुई भगदड़, वीडियो फुटेज सुरक्षित करने का आदेश
New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से अचानक भगदड़ मच गई। इसमें 18 लोगों की मौत(18 people died) हो गई। वहीं, कई लोग घायल हो गए। इनमें 14 महिलाएं और 3 बच्चे हैं। 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। ज़्यादातर शवों के सीने और पेट में चोटें थीं। उनकी दम घुटने से जान गई।अब इस घटना की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है। दो सदस्यीय समिति में पीसीसीएम, उत्तर रेलवे नरसिंह देव और पीसीएससी उत्तर रेलवे पंकज गंगवार शामिल हैं। कमेटी का गठन कल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station)पर हुई भगदड़ की जांच के लिए किया गया है। कमेटी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सभी वीडियो फुटेज सुरक्षित करने का आदेश दिया है। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways)ने इसकी जानकारी दी है। एचएजी जांच शुरू हो गई है। रेल मंत्री अश्निनी वैष्णव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर हादसे की जानकारी दी है।
High-level inquiry ordered https://t.co/Egaifp5Onx
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) February 15, 2025
हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच हुआ। महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर शाम 4 बजे से भीड़ जुटने लगी थी।रात को करीब 8:30 बजे प्रयागराज जाने वाली 3 ट्रेनें लेट हो गईं, जिससे भीड़ बढ़ी। चश्मदीद के मुताबिक, गाड़ी का प्लेटफॉर्म 14 से 16 नंबर बदला गया। इससे भगदड़ मची।नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना के प्रभावित लोगों को मुआवजे का ऐलान हो चुका है और वितरित भी किया जा रहा है। इन में मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को 1.0 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group