-
Advertisement
किन्नौर में चौरा टनल के पास भूस्खलन से हाईवे बंद, शिमला से कटा संपर्क
रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में चौरा टनल (Chaura Tunnel) के पास आज सुबह 8 बजे भारी भूस्खलन (Landslide) हुआ है। बड़ी-बड़ी चट्टाने गिरने से एनएच पांच (National Highway-5) पूरी तरह से बंद हो गया है और किन्नौर (Kinnaur) जिले का संपर्क शिमला से पूरी तरह कट गया है। एनएच बंद होने के कारण दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी हुई हैं जिस कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
एनएच पांच बंद
किन्नौर जिले में बार-बार नेशनल हाईवे पांच बंद होने से इस बार सेब सीजन (Apple season) में बागवानों को परेशानी में डाल दिया है। उधर, नेशनल हाईवे प्राधिकरण के एक्सईएन केएल सुमन ने बताया कि सुबह चौरा टनल के पास भारी भरकम पत्थरों के गिरने से एनएच पांच बंद हो गया है। नेशनल हाईवे बहाल करने के लिए प्रयास लगातार जारी हैं।