-
Advertisement
बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान
नाहन। चाइल्ड लाइन टीम ने बुधवार को नाहन में दिन का आउटरीच किया। इस दौरान शहर के विभिन्न ढाबों, दुकानों व मोमोज शॉप के अलावा अन्य दुकानों का टीम ने निरीक्षण किया। चाइल्ड लाइन टीम की सदस्य निशा चौहान व सुरेशपाल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस भी तैनात रही। इस दौरान टीम ने गुन्नूघाट से दिल्ली गेट और बड़ा चौक से होते हुए वापिस गुन्नूघाट तक आउटरीच किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
Tags