-
Advertisement
Him Bus Card | Free Travel | HRTC
एचआरटीसी की बसों में मुफ्त और रियायती यात्रा का लाभ उठाने के लिए आज से पात्र लोगों को 236 रुपये का हिम बस कार्ड बनना शुरू हो गया है।एचआरटीसी ने हिम बस कार्ड योजना शुरू कर दी है। हिम बस कार्ड की एकमुश्त लागत 200 रुपये और जीएसटी रखी गई है, जिसमें पहले वर्ष की रियायत शामिल होगी। दूसरे वर्ष से वार्षिक नवीनीकरण शुल्क 150 रुपये और जीएसटी देना होगा। स्रोत, गंतव्य, वर्ग या पदनाम में परिवर्तन की स्थिति में 50 रुपये और जीएसटी शुल्क लिया जाएगा। कार्ड खो जाने या क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में 200 रुपये और जीएसटी देकर नया कार्ड जारी किया जाएगा, जिसकी वैधता एक वर्ष रहेगी और आगे वार्षिक नवीनीकरण आवश्यक होगा। इसके अलावा निगम की बसों में रियायती सफर के लिए जिन लोगों ने येलो कार्ड, ग्रीन कार्ड, स्मार्ट कार्ड या कोई अन्य रियायती कार्ड बना रखा है उनके लिए जल्द ही हिम बस प्लस कार्ड जारी करने की तैयारी है। प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत एचआरटीसी ने रेडियो फ्रीक्वेंसी आधारित हिम बस कार्ड प्रणाली लागू की है। इस प्रणाली के माध्यम से पात्र वर्गों को मिलने वाली निशुल्क और रियायती यात्रा सुविधाएं डिजिटल माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएंगी। पात्र आवेदक हिम एक्सेस पोर्टल पर सिटिजन लॉगिन के अंतर्गत साइन अप कर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। भुगतान केवल डिजिटल माध्यम डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई से स्वीकार किया जाएगा। कार्ड को डाक द्वारा मंगवाने पर 56 रुपये (जीएसटी सहित) अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
