-
Advertisement
Lock Down में भी अभ्यास करना चाहती हैं हिमा दास, खेल मंत्री को लिखा पत्र
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) के कारण देश भर में लॉक डाउन की स्थिति है ऐसे में भारतीय एथलीट हिमा दास लॉक डाउन के दौरान अभ्यास करना चाहती हैं। इस बाबत उन्होंने खेल मंत्री किरण रिजुजू को एक पत्र लिख कर इसकी मंजूरी मांगी है। बता दें, हिमा दास इस समय पटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान (NIAS) के शिविर में शामिल हैं। जहां पर उन्होंने ही नहीं, बल्कि उनके साथी खिलाड़ियों ने भी परिसर के अंदर आउटडोर प्रशिक्षण की अनुमति की मांग की है।
यह भी पढ़ें : LockDown के बीच पंड्या ब्रदर्स घर पर ऐसे बिता रहे टाइम, शेयर किया वीडियो
हिमा दास ने पत्र में लिखा- ‘उन्हें दिन में एक या दो घंटे अलग-अलग समय में छोटे समूहों में अभ्यास करने की अनुमति दी जाए ताकि वे सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अभ्यास कर सकें। उन्होंने कहा है कि, अगर प्रशिक्षण की अनुमति नहीं है तो उन्हें घर भेज दिया जाएगा। लेकिन, घर जाना संभव नहीं है क्योंकि देश में लॉकडाउन है और पीएम ने कहा है कि हर किसी को वहीं रहना चाहिए जहां वे है।’ उन्होंने कहा कि मंत्रालय उन्हें घर वापस जाने की अनुमति नहीं देगा लेकिन आउटडोर प्रशिक्षण के विकल्प पर विचार संभव है। हमें एक-दो दिन में इसके बारे में पता चल जाएगा।’