-
Advertisement
पांच साल साथ चलने के लिए “धन्यवाद”
कांगडा। पहली मल्टी मीडिया कंपनी श्री बालाजी मीडिया इनोवेशेन्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना के पांच वर्ष हुए पूरे हो रहे हैं। कंपनी के ब्रांड नेम हिमाचल अभी अभी के साथ लगातार पांच साल साथ चलते रहने के लिए सभी का आभार। इन पांच वर्षों में कंपनी के चेयरमैन डॉ. राजेश शर्मा व सीईओ अनल पत्रवाल ने टीम के साथ हमेशा कुछ नया करने की वचनबद्धता निभाई। हिमाचल अभी अभी ने इन पांच वर्षों में हमेशा खबरों की गुणवत्ता व उन्हें तत्परता से परोसने का भी बराबर काम किया है। इस दौरान यूजर्स की तरफ से मिले फीडबैक का भी पूरा ध्यान रखा गया व उस पर अमल करते हुए भी आगे बढ़ने का काम जारी रहा। आने वाले वर्षों में भी ये काम इसी तरह आप सभी के सहयोग से होता रहेगा,इसी कामना के साथ एक बार फिर आप सभी का आभार।