-
Advertisement
नीरज भारती पर बोले चंद्रकुमार- जब बाप का जूता बेटे को फिट आने लगे तो उसे नहीं देते नसीहत
शिमला। हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) में सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार (Chaudhary Chandra Kumar) अपने ही बेटे से परेशान नजर आ रहे हैं। चौधरी चंद्र कुमार ने बीते रोज अपने बेटे नीरज की ओर से की गई टिप्पणी पर कहा कि आप सभी उसके बारे में जानते हैं। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि जब बाप का जूता बेटे को फिट आने लग जाए, तो उसे कोई नसीहत नहीं देनी चाहिए।
चंद्रकुमार बोले कि सीएम का कोई खास विधायक नहीं होता। सभी विधायक ही सीएम के खास होते हैं। प्रशासन को बदलने में वक्त लगता है और सरकार प्राथमिकता के साथ काम करती है। चंद्र कुमार अपने बेटे से खासे परेशान दिखे।
यह भी पढ़े:राजेंद्र राणा-सुधीर शर्मा की बयानबाजी को चंद्रकुमार ने बताया अनुशासनहीनता
क्या कहा था नीरज भारती ने
कृषि मंत्री के बेटे नीरज भारती (Neeraj Bharti) ने गुरुवार को कहा था कि चंद्र कुमार को दूसरे विधायकों को नसीहत न देते हुए अपने इलाके पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाए थे कि आखिर सत्ता परिवर्तन के बाद भी पुराने अधिकारियों के साथ काम क्यों चलाया जा रहा है? नीरज का कहना था कि सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) में बीजेपी नेताओं के ही काम हो रहे हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं है। नीरज भारती ने यह टिप्पणी विधायक राजिंदर राणा (Rajinder Rana) और सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma) के गीता ज्ञान के बाद चंद्र कुमार के बयान पर की थी।