-
Advertisement
देश का सबसे बेस्ट बागवानी राज्य बना हिमाचल, दिल्ली में मिला पुरस्कार
लेखराज धरटा/शिमला। हिमाचल प्रदेश देश का सर्वश्रेष्ठ बागवानी राज्य (Best Horticulture State) बन गया है। शुक्रवार को केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने दिल्ली में आयोजित 14वें एग्रीकल्चर लीडरशिप कॉनक्लेव-2023 (Agri Leadership Conclave 2023) में यह पुरस्कार प्रदान किया। प्रदेश की ओर से यह पुरस्कार बागवानी सचिव सी. पॉलरासु ने प्राप्त किया।
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस पुरस्कार पर राज्य के किसानों और बागवानों (Farmers and Horticulturists) को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार बागवानी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। प्रदेश में कम बागवानी वाले क्षेत्रों में बागवानी के विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है। इससे युवाओं को स्वरोज़गार (Self Employment) के अवसर सृजित करने के साथ-साथ क्षेत्र की बागवानी भी सुदृढ़ हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बागवानी विकास रणनीति तथा नियोजन कार्य योजना 2023-2032 तैयार की गई है, ताकि आवश्यकता के अनुसार अवसंरचनाओं और ढांचागत सुविधाओं का सृजन किया जा सके।
यह भी पढ़े:हिमाचल की भौगोलिक स्थिति के अनुरूप बनाई जाएं ई-बसें: CM
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group