-
Advertisement
बिंदल बोले: UCC पर मंत्री विक्रमादित्य और मंत्री चौधरी चंद्र कुमार आमने-सामने
शिमला। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल (BJP State President Rajiv Bindal) ने कहा कि समान नागरिक संहिता (UCC- Uniform Civil Code) को लेकर हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (PWD Minister Vikramaditya Singh) कहते हैं कि यह लागू होनी चाहिए, वहीं वयोवृद्ध कांग्रेस नेता चौधरी चंद्र कुमार ने का कहना है कि UCC की कोई जरूरत नहीं है। उन्होने यहां तक कह दिया है कि विक्रमादित्य जो कह रहे हैं, वह न तो सरकार का मत है और न ही कांग्रेस पार्टी का मत है।
बिन्दल ने सवाल पूछा कि खुद सीएम सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) इस मसले पर क्या राय रखते हैं। उन्होंने कहा कि सीएम के अलग दावे हैं और मंत्रियों के अलग दावे हैं। सीएम कहते है कि हम 97 प्रतिशत हिन्दु आबादी वाले प्रदेश में हिन्दुवादी बीजेपी को हराकर सत्ता में आए हैं। इसके जवाब में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य कहते हैं कि मेरे से बड़ा कोई हिन्दू नहीं है, परन्तु मुख्यमंत्री अपने बयान पर कायम है।
यह भी पढ़े:हिमाचल की जनता को दी गई गारंटियों से भाग रही है सुक्खू सरकार: बिंदल
सरकार और कांग्रेस अपना मत स्पष्ट करे
डॉ. राजीव बिन्दल ने कहा कि वोटों के लालच में कांग्रेस पार्टी समान नागरिक संहिता का विरोध कर रही है। एक-दो लोगों को इस काम पर लगाया हुआ है कि वे विषय का विषयांतर करते रहें। हिमाचल की जनता के सामने यह स्पष्ट रूप से आना चाहिए कि UCC के बारे में सरकार का अधिकारिक मत क्या है और कांग्रेस का अधिकारिक मत क्या है।