-
Advertisement
विस सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी के तेवर, गारंटियों वाले पोस्टर टांग की नारेबाजी
संजू/ धर्मशाला। हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र(Winter Session of Himachal vidhansabha) आज से धर्मशाला के तपोवन में शुरू हुआ। सत्र शुरू होने से पहले ही सदन के बाहर सियासी तपिश देखने को मिली। सत्र शुरू होने से पहले ही बीजेपी विधायकों (BJP MLA) ने सदन के बाहर सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाज़ी की और प्रदेश सरकार को 10 गारंटियों की याद दिलाई। इस दौरान विधायकों ने गारंटियों का जिक्र करते हुए पोस्टर गले में टांग कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया।
देश ने देख लिया गारंटियों का हश्रः जयराम
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर(Leader of Opposition Jairam Thakur) ने कहा कि यह प्रदर्शन प्रदेश की कांग्रेस सरकार को याद दिलाने के लिए है कि उन्होंने जनता से जो वादे किए थे और वो सत्ता में आए लेकिन एक साल का समय हो गया अभी तक प्रदेश सरकार ने अपनी कोई भी गारंटी है पूरी नहीं। उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू(CM Sukhwinder Singh Sukhu), डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस नेता नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला सभी कांग्रेस नेता पहली कैबिनेट में गारंटियां पूरे करने का दावा करते रहे लेकिन अब उन्हें 5 साल में पूरा करने का बहाना लगा रहे हैं। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस पर तंज कसा और कि देश भर ने देख लिया है कि गारंटी का क्या हश्र होता है। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की हार के बहाने प्रदेश कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश ने देख लिया है कि कांग्रेस की गारंटियों का क्या हश्र होता है। उन्होंने कहा कि देश में केवल एक ही गारंटी मान्य है और वह है नरेंद्र मोदी की गारंटी।