-
Advertisement
रायपुर में सीएम सुक्खू के विवादित बयान पर हिमाचल बीजेपी ने खोला मोर्चा, मांगा स्पष्टीकरण
मंडी। छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महाअधिवेशन में हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) द्वारा दिए गए विवादित बयान पर सूबे में राजनितिक घमासान शुरू हो गया है। इसको लेकर बीजेपी (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने सीएम सुक्खू से उनके बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है। मंडी जिला के सुंदरनगर (Sundernagar) में अजय राणा ने कहा कि सीएम सुख्खू द्वारा कांग्रेस महासम्मेलन में हिदुओं को शिकस्त देने के विवादित बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण, गैरजिम्मेदाराना और अलोकतांत्रिक है।
रायपुर में कांग्रेस के महाअधिवेशन में सीएम सुक्खू ने हिंदुत्व पर दिया था बयान
अजय राणा (Ajay Rana) ने कहा कि बीजेपी संविधान के अनुसार एक पंजीकृत राजनीतिक दल है। बीजेपी में सभी धर्मों के लोग बराबर हैं और धर्मनिरपेक्षता इसका मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि सभी जाति, धर्म और समाज के साथ बीजेपी द्वारा एक समान व्यवहार किया जाता है। अजय राणा ने कहा कि जो पार्टी एक धर्म को मानती है, वह चुनाव नहीं लड़ सकती है।
बता दें कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय महाअधिवेशन में कहा था कि हिमाचल में 97 प्रतिशत आबादी हिंदू (Hindu) है। बीजेपी के अध्यक्ष हिमाचल से हैं, लेकिन 97 प्रतिशत हिंदू आबादी वाले प्रदेश में हिन्दुत्व विचारधारा वाली पार्टी बीजेपी को कांग्रेस की इनसानियत की विचारधारा ने हरा दिया। इसको लेकर प्रदेश बीजेपी ने अब सीएम सुक्खू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।