-
Advertisement
हिमाचल BJP के सभी 17 जिलों में होंगे अपने जिला मुख्यालय, Road Map तैयार
शिमला। हिमाचल बीजेपी (BJP) के सभी 17 संगठनात्मक जिलों में अपने जिला मुख्यालय होंगे। इसको लेकर रोड मैप (Road Map) तैयार कर लिया गया है। इस संदर्भ में हिमाचल बीजेपी की एक विशेष बैठक आज पार्टी मुख्यालय दीप कमल चक्कर में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से बीजेपी भवन निर्माण समिति के राष्ट्रीय संयोजक रविंद्रा राजू उपस्थित रहे, उनके साथ बीजेपी के प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा एवं प्रदेश महामंत्री एवं सीएम के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल भी विशेष रूप में उपस्थित रहे। इस बैठक में बीजेपी हिमाचल प्रदेश के सभी संगठनात्मक जिलों में किस प्रकार से जिला मुख्यालयों का निर्माण होगा, उसको लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अनेकों संगठन के विषयों को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय सूद, सह मीडिया प्रभारी करण नंदा एवं कपिल सूद उपस्थित रहे।
राज्यपाल से मिला बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल
बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से राजभवन में मिला। प्रतिनिधि मंडल में बीजेपी के भवन निर्माण समिति के राष्ट्रीय संयोजक रविंदर राजू, बीजेपी हिमाचल प्रदेश के संगठन मंत्री पवन राणा, महामंत्री एवं सीएम के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जमवाल, कोषाध्यक्ष संजय सूद एवं प्रदेश सह मीडिया प्रभारी करण नंदा शामिल थे।
बीजेपी एसटी मोर्चा में प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी व जिला संयोजकों की नियुक्ति
बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा हिमाचल के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी व जिला संयोजकों की नियुक्ति कर दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष जवाहर शर्मा व जिला अध्यक्षों से चर्चा के बाद नियुक्तियां की हैं। प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी के पद पर पवन राणा (लाहुल स्पीति) व प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रभारी के पद पर हरीश कुमार चंबा को नियुक्ति दी है। कमल जरयाल नुरपूर, निखिल कपूर कांगड़ा, यशविन्द्र सिंह सुंदरनगर, अविषेक पालमपूर, गगन कुमार चंबा, शंकर यादव मंडी, सन्नी बौध कुल्लू, शीश पाल बिलासपुर, संतराम महासु, विवेक धनौरू किन्नौर, गौरव देहरा, हरीश कुमार सिरमौर, तेंनजिन खरपा लाहुल स्पीति, मनीष भडाणा सोलन, अनुज कसाना ऊना को जिला का आईटी संयोजक बनाया है।