-
Advertisement
कोरोना काल में घर लौटे लोगों का हाल जानेगी Himachal BJP, आगे क्या करना है ये भी जानेंगे
शिमला। हिमाचल प्रदेश में जो लोग कोविड-19 (Covid-19) के दौर में बाहरी राज्यों से अपने घर वापस आए हैं उनसे भी बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ता संपर्क करेंगे और उनका कुशलक्षेम पूछेगें, किस प्रकार की समस्याएं उन्हें अपने पूर्व कार्य क्षेत्र में आ रही थी और अब वह हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में किस प्रकार से रह रहे हैं और आगे वह क्या करना चाहते हैं। आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी वर्गों जैसे व्यापारी, सोसायटी और अन्य से संपर्क करते हुए आत्मनिर्भर भारत पैकेज के बारे में जानकारी बीजेपी जनता तक पहुंचाएंगी। इसी अभियान के अंतर्गत पार्टी लाभार्थियों के सम्मेलन भी वर्चुअल रैली के माध्यम से करने जा रही है।
बीजेपी छोटे से गांव के उत्पाद को देश से जोड़ने का प्रयास करेगी, इन सभी वस्तुओं का पहले राष्ट्रीय ब्रांडिंग फिर अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग करेगी। बीजेपी ने इसके लिए वोकल फ़ॉर लोकल के नारे को अपनाया है। ये सभी बातें आज वेबैएक्स के माध्यम से बीजेपी हिमाचल प्रदेश के सभी प्रदेश पदाधिकारी, सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष, चारों संसदीय क्षेत्र के प्रभारी एवं पालक, सभी जिला अध्यक्ष, सभी जिला प्रभारी एवं सह प्रभारियों की बैठक के दौरान चर्चा का विषय रही। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष (BL Santosh) विशेष रूप में उपस्थित रहे। बैठक में तय हुआ है कि अगले सात दिनों तक बीजेपी मेरा बूथ-मेरा मंडल अभियान चलाएगी जिसके अंतर्गत सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर के सभी घरों तक संपर्क करेंगे और केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाएंगे।