-
Advertisement
Himachal/BJPMLA/JairamThakur
/
HP-1
/
Nov 10 20254 weeks ago
चुराह के विधायक डा. हंसराज को युवती के यौन शोषण के मामले में पूछताछ के लिए आज महिला पुलिस थाना चंबा तलब किया गया है। पुलिस की ओर से विधायक को मैसेज भेजकर सोमवार को महिला पुलिस थाना बुलाया गया है। साथ ही रविवार को महिला पुलिस थाना की टीम ने युवती की निशानदेही पर किहार क्षेत्र के एक सरकारी रेस्ट हाउस में जाकर साक्ष्य जुटाए हैं। इस दौरान युवती भी पुलिस टीम के साथ मौजूद रही। पुलिस का कहना है कि अभी युवती की निशानदेही पर अन्य जगहों का विजिट भी किया जाएगा।
Tags
