-
Advertisement
हिमाचलः मनरेगा कार्य को लेकर दो गुटों में खूनी झड़प, दो युवक गंभीर घायल
रोनहाट। विकास खंड शिलाई (shilai) की ग्राम पंचायत हलाहां में दो गुटों के बीच खूनी झड़प का मामला सामने आया है, जिसमें एक पक्ष के दो युवकों को गंभीर चोटें आई है, जिन्हें अस्पताल (hospital) में भर्ती करवाया गया हैं। शनिवार दोपहर बाद भीव गांव में मनरेगा (manrega) के अंतर्गत सरकारी स्कूल के समीप सामुदायिक रास्ते को अपग्रेड करने का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच में विवाद पैदा हो गया, जो देखते ही देखते खूनी झड़प में बदल गया। पुलिस को दी गई शिकायत में प्रथम पक्ष ने बताया कि हलाहां पंचायत में चल रहे विकास कार्यों में अनियमितता को लेकर पंचायत (panchayat) प्रतिनिधियों से कई बार बातचीत कर उसे दुरुस्त करने का आग्रह किया गया था। इस बाबत जब उन्हे संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो युवक मनरेगा के अंतर्गत चल रहे सामुदायिक रास्ते के निर्माण कार्य की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करने लग गए, जिसके बाद प्रधान के परिवार वालों व मनरेगा के कार्य को गैरकानूनी तरीके से ठेकेदारी प्रथा (contract practice) के तहत करने वालों ने हमला कर दिया । इसके साथ ही उनके मोबाइल (mobile) भी छीन लिए। खूनी झड़प में दो युवकों वीरेंद्र सिंह और अनिल कुमार को गंभीर चोटें आई हैं, जो अस्पताल में उपचाराधीन हैं। दूसरे पक्ष द्वारा पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि प्रथम पक्ष के लोग पंचायत प्रधानी का चुनाव हारने के बाद से लगातार विकास कार्यों में बाधा डालने और निर्माण कार्यों को प्रभावित करने का काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: लोगों ने इंजीनियर पर बरसाए लात-घूसे, बिजली बिल को लेकर हुई धक्का मुक्की
प्रथम पक्ष द्वारा कई मर्तबा पंचायत प्रधान के परिवार और अन्य सहयोगियों की झूठी शिकायत भी दर्ज कारवाई गई हैं। शिकायत के अनुसार शनिवार को जब महिला पंचायत प्रधान गांव में सरकारी स्कूल के समीप मनरेगा के तहत चल रहे सामुदायिक रास्ते के अपग्रेडेशन के कार्य को देखने गई हुई थी तो इसी दौरान वहां कुछ लोग इकट्ठे होकर आए और वीडियो (video) बनाने लगे, जब ऐसा करने से रोकना चाहा तो मजदूरों के साथ हाथापाई करने लगे और उनके औजार इधर-उधर फेंकने लगे। इसी दौरान दो लोग महिला पंचायत प्रधान की तरफ आए और उनका हाथ पकड़ कर उनके साथ अश्लीलता करने लग गए। इस दौरान जब महिला पंचायत प्रधान अपने बचाव में चिल्लाई तो मजदूरों को उनकी तरफ मदद के लिए दौड़ता देखकर दो लोग भागने लगे। इसी दौरान वो भागते हुए दीवार के ऊपर से नीचे गिर गए और उन्हें चोटें आई हैं। उधर, पांवटा साहिब (ponta sahib) के डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम पक्ष के दोनों युवकों का मेडिकल करवाने के बाद उनकी शिकायत के आधार पर पंचायत प्रधान के पति सहित कुल 10 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। दूसरे पक्ष की पंचायत प्रधान द्वारा दी गई शिकायत की अन्वेषण अधिकारी द्वारा मौके पर तसदीक की जा रही है। पूरे मामले की पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जा रही हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group