-
Advertisement
Big Breaking: टैट परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी, कौन परीक्षा कब होगी-जानिए
धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड (Himachal Board) ने आठ विषयों की टैट परीक्षा का शेड्यूल दोबारा जारी कर दिया है। टैट परीक्षा (TET Exam)) 25 अगस्त से शुरू होंगी। बता दें कि इससे पहले भी परीक्षाओं का शेड्यूल (Schedule) जारी किया था, लेकिन कोरोना के चलते इन्हें स्थगित कर दिया गया था। अब दोबारा शेड्यूल जारी किया है। शेड्यूल जारी किए जाने की पुष्टि धर्मशाला शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी (Suresh Kumar Soni) ने की है। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा स्थगित की गई आठ विषयों की टैट परीक्षाओं को शेड्यूल पुनः जारी कर दिया गया है।
टैट परीक्षाओं का नया शेड्यूल
यह भी पढ़ें: Kangra जिला में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के खाली पद
जेबीटी (JBT) व शास्त्री टैट की परीक्षा 25 अगस्त को होगी। जेबीटी की परीक्षा सुबह के सत्र में 10 बजे से साढ़े 12 बजे तथा शास्त्री की शाम के सत्र में दो बजे से साढ़े चार बजे तक आयोजित होगी। टीजीटी नॉन मेडिकल(TGT Non Medical) व भाषा अध्यापक टैट की परीक्षा 26 अगस्त को सुबह व शाम के सत्र में होगी। वहीं, टीजीटी आर्ट्स टैट की परीक्षा 27 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी। इसी दिन टीजीटी मेडिकल टैट की परीक्षा दो बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। पंजाबी व उर्दू टैट की परीक्षा की 28 अगस्त को होगी। पंजाबी की सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक व उर्दू की दो बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। अभ्यर्थी अनुक्रमांक पत्र (Admit Card) परीक्षा तिथि से चार दिन पूर्व बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर दर्शाए गए लिंक TET-June-2020 पर जाकर अपना Application No. व Date Of Birth भरकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिए बोर्ड के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: लिपिक LDR टाइपिंग टेस्ट की डेट घोषित, नॉन मेडिकल सहित ये परीक्षाएं स्थगित