-
Advertisement
Himachal By Election Result: लाहुल-स्पीति में कांग्रेस की अनुराधा राणा 1786 वोटों से जीतीं
Lahaul Spiti By Election Result : लाहुल-स्पीति विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की अनुराधा राणा ने बाजी मार ली है। उन्होंने 1786 वोटों से जीत हासिल की है। जहां कांग्रेस की अनुराधा राणा को 8877 वोट पड़े, वहीं आजाद प्रत्याशी डॉ राम लाल मार्कंडेय को 7091 मत मिले हैं।
इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला था। अनुराधा राणा ने जयराम सरकार में मंत्री रहे डॉ. रामलाल मार्कंडेय, जो निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में थे व बीजेपी प्रत्याशी रवि ठाकुर को पटखनी दी है। कांग्रेस से बगावत करके बीजेपी के टिकट पर लड़े रवि ठाकुर की हार तो और भी चौंकाने वाली रही। रवि ठाकुर बुरी तरह से पराजित हुए हैं। इस सीट से बीजेपी के बागी रामलाल मार्कंडेय दूसरे नंबर पर रहे और यहां से कांग्रेस की अनुराधा राणा ने विजय हासिल की।
यह भी पढ़ें : Himachal Assembly By Election: सुजानपुर में कांग्रेस के कैप्टन रंजीत राणा ने बीजेपी के राजेंद्र राणा को हराया
– रंजीत लाहुली
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel