-
Advertisement
Cabinet: कोरोना संकट के बीच जल रक्षक, पैरा फिटर और पैरा पंप ऑपरेटरों को तोहफा
शिमला। हिमाचल कैबिनेट ( Himachal Cabinet) की बैठक आज सीएम जयराम ठाकुर( CM Jairam Thakur) की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कोरोना संकट के बीच जल शक्ति विभाग( Jal shakti department ) में कार्यरत जल रक्षक, पैरा फिटर और पैरा पंप ऑपरेटरों को तोहफा दिया है।
इनके मानदेय में 300 रुपए प्रति माह बढ़ोतरी को मुहर लगी है। इस बढ़ोतरी के साथ अब जल रक्षक को 3300 रुपए प्रति माह, जबकि पैरा फिटर और पैरा पंप ऑपरेटरों को 4300 रुपए प्रति माह मानदेय मिलेगा।
- कैबिनेट ने वर्ष 2020-21 के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड( State Civil Supplies Corporation Limited) के माध्यम से ई-टेंडर के आधार पर पहली, तीसरी, छठी और 9वीं कक्षाओं के स्कूली छात्रों को अटल स्कूल वर्दी योजना के तहत स्कूल बैग की खरीद, आपूर्ति और वितरण के लिए भी अपनी मंजूरी प्रदान की दी। इससे करीब 2,56,514 छात्रों को फायदा होगा।
- मंडी जिले के थुनाग में रेशम कीट बीज उत्पादन केंद्र स्थापित करने और विभिन्न श्रेणियों के चार पदों को भरने के लिए अपनी सहमति दी है।
- कांगड़ा जिले के सुलह विधान सभा क्षेत्र में एक नया सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान( New Government Polytechnic Institute) खोलने के लिए और विभिन्न श्रेणियों के 29 पदों को भरने के लिए अपनी मंजूरी दी है।
- जिला मंडी के सिविल अस्पताल, तिहरा में विभिन्न श्रेणियों के तीन और पदों को सृजित करने और भरने का निर्णय लिया है।
-
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags