-
Advertisement
कैबिनेट के फैसलेः शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग में नौकरियों की भरमार
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई हिमाचल कैबिनेट की बैठक में नौकरियों का पिटारा खोला गया है। इन में शिक्षा विभाग में ग्रेड-एक सुपरिटेंडेंट के 66 पद भरने को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में आपरेशन थियेटर सहायक के 177 पद भरने का फैसला लिया गया है। पशुपालन विभाग में वेटरनरी आफिसर के सौ पद भरे जाएंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न श्रेणी के 130 पद भरने पर भी मुहर लगाई गई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल कैबिनेट का बैठक में आज क्या हुए अहम फैसले, यहां पढ़े विस्तार से
नारी सेवा सदन मशोबरा में एक चिकित्सा अधिकारी व एक सफाई कर्मी का पद भरा जाएगा।आज की कैबिनेट बैठक में जन कल्याण से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट ने मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना को मंजूरी दी। यह योजना केंद्र और राज्य सरकार, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, प्रारंभिक शिक्षा और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संयुक्त प्रयासों से चलाई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…