-
Advertisement
Himachal Cabinet Decisions: SMC-कंप्यूटर टीचर होंगे रेगुलर, महिलाओं को 1500 देने पर लगी मुहर
शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक सीएम सुक्खविंद्र सिंह सुक्खू (Cm Sukhvinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में SMC टीचर्स 2401 और कंप्यूटर टीचर्स को नियमित करने का फैसला लिया है। इन्हें एलडीआर के माध्यम से रेगुलर किया जाएगा। जिला परिषद के 4500 कर्मियों को छठे वेतन आयोग के हिसाब से वेतन देने को मंजूरी दे दी गई है। वहीं, महिलाओं को हर माह 1500 देने पर भी मुहर लग गई है।
गोबर खरीद गारंटी को लेकर फैसला
कैबिनेट बैठक में जिला परिषद के 4500 कर्मियों को छठे वेतन आयोग के हिसाब से वेतन देने को मंजूरी मिल गई है। साथ ही बैठक में 2 रुपए प्रति किलो के हिसाब से गोबर खरीद वाली चुनावी गारंटी को पूरा करने के लिए कंपोस्ट में कन्वर्ट खाद को 3 रु. के हिसाब से लेने का फैसला लिया गया है।
महिलाओं को 1500 देने पर मंजूरी
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाल ही में 18 साल से ज्यादा उम्र की लड़कियों और महिलाओं को 1500 रु. प्रति माह देने का ऐलान किया था। अब इसे कैबिनेट में भी मंजूरी मिल गई है। अब इसे लेकर सोशल जस्टिस एवं एम्पावरमेंट डिपार्टमेंट को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। आपके बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान 10 गारंटियां दी थी। जिन में से महिलाओं को 1500 देना और गोबर खरीदना भी शामिल था।
वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी के निधन पर कैबिनेट ने दुख जताया और ऊना हरोली डिग्री कॉलेज का नाम सिम्मी अग्निहोत्री के नाम पर रखने पर निर्णय लिया गया है। बैठक के बाद सीएम सुक्खू दिल्ली रवाना हो गए हैं।