-
Advertisement
Cabinet:6वें राज्य वित्त आयोग के गठन को मंजूरी, बेघरों को भी बड़ी राहत
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर( CM Jairam Thakur) की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई बैठक में हिमाचल प्रदेश कैबिनेट ने 6वें राज्य वित्त आयोग( 6th State Finance Commission) के गठन के लिए अपनी सहमति दी है। 6वां राज्य वित्त आयोग पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करेगा और राज्यपाल को इन पंचायतों की वित्तीय स्थिति और शहरी स्थानीय निकायों के करों, कर्तव्यों, टोलों और शुल्क के निर्धारण, पंचायतों को सहायता अनुदान के निर्धारण में सुधार के बारे में सिफारिशें करेगा।
जयराम कैबिनेट ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बेघर लोगों( Homeless people) और परिवारों को दी जाने वाली 3/2 बिस्वा जमीन के आय मापदंडों में बदलाव किया गया है। इसे मौजूदा 50,000 से रुपए से बढ़ाकर एक लाख प्रति वर्ष कर दिया है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके इसके चलते कैबिनेट ने यह फैसला लिया है।