-
Advertisement
HP Cabinet: 200 आयुर्वेदिक डॉक्टरों और 100 फार्मासिस्ट की भर्ती को मिली मंजूरी
शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) की अध्यक्षता में हुई। कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में 200 आयुर्वेदिक डॉक्टरों (Ayurvedic Doctors) के पद भरने को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा 100 फार्मासिस्ट (Pharmacist) की भर्ती पर भी कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है। बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश सचिवालय में चल रही कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई है। जल्द ही अन्य फैसलों की भी जानकारी दी जाएगी।
कैबिनेट बैठक में आयुष विभाग में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के 200 पद भरने का निर्णय लिया गया। इनमें से 100 पद सीधी भर्ती के माध्यम से और शेष 100 पद बैचवार आधार पर भरे जाएंगे। इसके अलावा बैठक में आयुष विभाग में अनुबंध आधार पर आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के 100 पद भरने का भी निर्णय लिया गया। इन 100 पदों में से 52 पद सीधी भर्ती के माध्यम से और शेष 48 पदों को बैचवार आधार पर भरा जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…