- Advertisement -
शिमला। हिमाचल विधानसभा सचिवालय में हुई कैबिनेट (Cabinet) की बैठक में 71 तिब्बती परिवारों को मकान बनाकर देने का निर्णय सरकार ने किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन परिवारों को मकान बनाकर देगी। पर यह मकान हिमाचल सरकार के नाम ही रहेंगे। बता दें कि संजौली में 71 परिवार ढारों में रहते थे। जब संजौली में पार्किंग का निर्माण हुआ तो इन्हें वहां उठा दिया गया। यह लोग हाईकोर्ट (High Court) पहुंच गए। अब सरकार ने इन 71 परिवारों को राहत देते हुए मेहली के पास मकान बनाकर देने का फैसला लिया है।
इसके अलावा कैबिनेट में बीडीओ (BDO) के 6 पद और एपीआरओ (APRO) के तीन पद भरने को भी मंजूरी दी है। जिला स्तर पर युवा सेवा एवं खेल अधिकारियों के छह पदों को भरने की भी मंजूरी प्रदान कर दी है। बैठक में हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session) में कल पेश किए जाने वाले अनुपूरक बजट पर मुहर लगी। कैबिनेट की बैठक में विपिन परमार भी पहुंचे। सीएम जयराम ठाकुर सहित अन्य कैबिनेट सहयोगियों ने उन्हें आगामी जिम्मेदारी के लिए बधाई भी दी। कैबिनेट की बैठक हिमाचल विधानसभा सचिवालय में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में हुई। वहीं, इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर ने विपिन परमार का इस्तीफा मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेज दिया।
- Advertisement -