- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में कल सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) होगी। इस बैठक में कोरोना बंदिशों को लेकर कई बड़े फैसले लिए जा सकते है। इसके साथ ही वीक एंड कर्फ्यू या लॉकडाउन (Weekend Curfew or Lockdown) लगाने पर भी फैसला हो सकता है। बता दें कि कल दोपहर बाद सचिवालय में होने वाली इस बैठक में परिवहन निगम की बसों को 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ चलाने पर भी मंथन हो सकता है। इसके साथ ही बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले पर्यटकों (Tourist) के लिए भी बिना कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट आने पर हिमाचल के दरवाजे बंद होने की उम्मीद है।
वहीं कल स्वास्थ्य विभाग भी कैबिनेट की बैठक में कोरोना की वास्तविक स्थिति के बारे में प्रस्तुति देगा। बैठक में पिछले 10 दिन की कोरोना की स्थिति का ब्योरा रखा जाएगा। प्रदेश में महामारी तीन गुना रफ्तार से फैल रही है। वहीं आज सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की पीएम मोदी से हुई वर्चुअल बैठक पर भी कल मंथन होगा। बता दें कि प्रदेश में आम लोगों के साथ स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों पैरामेडिकल स्टाफ सहित पुलिस कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। ऐसे में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार कल कुछ बड़े निर्णय ले सकती है। इसके साथ ही स्कूलों पर फैसला लिया जा सकता है। प्रदेश में इस समय सरकार ने 26 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है।
- Advertisement -