-
Advertisement
Himachal Cabinet Meeting : आज होंगे बड़े फैसले, निकलेगी नौकरियां
Himachal Cabinet Meeting : शिमला। हिमाचल की कांग्रेस सरकार (Congress Government of Himachal) दो साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है, इसी के बाद आज यानी 12 दिसंबर को सुक्खू कैबिनेट (Sukhu Cabinet) की बैठक सुबह 11 बजे शिमला स्थित सचिवालय में बुलाई गई है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियों पर भी चर्चा के साथ विभिन्न विभागों में रिक्तियां भरने पर निर्णय होने हैं। बैठक में डेरा राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा (Dera Radha Soami Charitable Hospital Bhota) का हस्तांतरण इसकी सहयोगी संस्था को करने के मामले में लैंड सीलिंग एक्ट (Land Ceiling Act) के प्रावधानों के सरलीकरण के लिए विधेयक लाने पर चर्चा होगी। वहीं,कुछ एक पिछले लंबित मामलों पर भी इस मर्तबा निर्णय होने हैं।
-संजू