- Advertisement -
शिमला/ कांगड़ा। कोरोना वायरस (Coronavirus)से लडने के लिए हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress)ने आज राजधानी शिमला के आईएसबीटी (Bus Stand) में सेनेटाइजर और मास्क (Sanitizer-Mask) बांटने का काम किया। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore)स्वयं इस मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने वहां उमड़ी भीड़ के बीच सेनेटाइजर और मास्क बांटने का काम किया। इस अवसर पर राठौर ने कहा कि हम जनता के बीच एक विश्वास पैदा करना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हम सभी को आगे आना होगा।
राठौर ने इससे पहले शिमला के अस्पतालों का दौरा कर कोरोना से लड़ने के लिए की गई तैयारियों का भी जायजा लिया था। उधर, इस बीच प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ राजेश शर्मा (Congress Spokesperson Dr. Rajesh Sharma) ने एक बयान में कहा है कि इस वायरस से पार पाने के लिए सभी को इस बात की तरफ गौर फरमाना होगा कि हम अपना बचाव स्वयं कैसे कर सकते हैं। उन्होंने अपने डाक्टरी पेशे के मुताबिक कहा है कि 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे और 60-65 वर्ष से अधिक आयु के लोग घर से बाहर ना निकले और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। समय -समय पर हाथ धोना बहुत जरूरी है, साथ ही अपने मुंह को ढक कर रखें।
- Advertisement -