- Advertisement -
शिमला। अगर आप के पास डीजल का वाहन है तो तेल डलवाने से पहले ये खबर आप की चिंता को बढ़ा सकती है। दरअसल महंगाई के इस दौर में डीजल पर हिमाचल सरकार ने वेल्यू एडेड टैक्स यानी वैट बढ़ा दिया है। मंत्रियों की शपथ से पहले हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने डीजल पर वेल्यू एडेड टैक्स में तीन रुपए की बढ़ोतरी की है। वैट बढ़ने के बाद डीजल के दाम भी बढ़ गए हैं। राजधानी शिमला शिमला में अब डीजल 85.93 प्रति लीटर हो गया है।
जबकि इससे पहले डीजल पर प्रति लीटर 4 रुपए 40 पैसे वैट था, इसे बढ़ाकर अब 7 रुपए 40 पैसे कर दिया गया है। प्रधान सचिव भरत खेड़ा की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बढ़े हुए वैट के दाम 7 जनवरी की आधी रात से लागू हो गए हैं। यानी अब डीजल का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को अतिरिक्त तीन रुपए चुकाने होंगे।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार ने मंत्रिमंडल गठन की ख़ुशी में प्रदेश की जनता को दिया महंगाई का तोहफ़ा।
हिमाचल में डीजल पर बढ़ाया गया वैट, ₹3 प्रतिलीटर महंगा हुआ डीजल।
पूर्व संध्या जारी की नोटिफिकेशन। pic.twitter.com/HPIPvSA8Ze
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) January 8, 2023
डीजल पर वैट बढ़ने से इसका असर फल और सब्जियों के दाम में भी देखने को मिलेगा। क्योंकि प्रदेश में अन्य सेवाएं पहुंचाने वाले अधिकांश वाहन डीजल से चलते हैं। जाहिर है कांग्रेस पार्टी में विपक्ष में रहते हुए कई बार डीजल-पेट्रोल के बढ़ते हुए दामों पर तत्कालीन बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश । . अब सत्ता पक्ष में रहते सरकार की ओर से डीजल में वैट बढ़ाया है। उधर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार की ओर से डीजल पर तीन रुपए वैट बढ़ाने पर हमला किया है। बीजेपी का कहना है कि वैट बढ़ने से डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है, जिसका सीधा असर आम लोगों के साथ किसानों पर भी पड़ेगा। सरकार का निर्णय यह जनविरोधी है।
- Advertisement -