-
Advertisement
Himachal Congress का राजभवन के बाहर प्रदर्शन, BJP को जमकर घेरा-नारेबाजी
Himachal Congress Protest Outside Raj Bhawan: शिमला। हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) ने आज राजभवन (Raj Bhawan) तक मार्च कर राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया । प्रदेश कांग्रेस नेताओं का ये प्रदर्शन गौतम अडाणी (Gautam Adani) और (BJP Alliance) बीजेपी गठजोड़, मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दों को लेकर था। कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) के नेतृत्व में यह मार्च निकाला गया। इस दौरान बीजेपी को जमकर घेरा व जोरदार नारेबाजी हुई। ये सब उस वक्त हुआ जब धर्मशाला में बीजेपी हिमाचल सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली (Jan Akrosh Rally) कर रही थी।
मणिपुर हिंसा पर पीएम की चुप्पी पर उठाए सवाल
इस दौरान प्रतिभा सिंह ने मणिपुर हिंसा वहां पर महिलाओं के खिलाफ बलात्कार को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) की चुप्पी पर निशाना साधा है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि अडानी के खिलाफ अमेरिका की अदालत में भ्रष्टाचार के आरोपों पर कोई कार्रवाई केंद्र सरकार (Central government)नहीं कर रही है। अडाणी को समर्थन कर प्रधानमंत्री आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका की अदालत ने भ्रष्टाचार के मुद्दे में दोषी साबित किया है लेकिन यहां पर कार्रवाई नहीं की जा ही है। इसी मुद्दे को लेकर आज देश भर में कांग्रेस पार्टी (congress party)राजभवन के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर पीएम को सौंप रही है। उन्हें उम्मीद है कि पीएम गौर करेंगे। वहीं प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर प्रतिभा सिंह ने कहा कि जल्द ही कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा। इसके लिए प्रभारी हिमाचल प्रदेश आए हैं। हाई कमान को रिपोर्ट सौंपने के बाद कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा।
-संजू चौधरी