-
Advertisement
BREAKING: विजय हजारे ट्रॉफी जीत हिमाचल क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, शुभम अरोड़ा बने हीरो
हिमाचल क्रिकेट टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।। इसी जीत के साथ हिमाचल टीम ने क्रिकेट के इतिहास में रच डाला है। विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में हिमाचल प्रदेश ने तमिलनाडु को हराया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में हिमाचल ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल क्रिकेट टीम को बधाई दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है। लगन-ललक-लगाव और जीत की भूख ही इतिहास बनाती है।विजय हज़ारे ट्राफ़ी में जीत के साथ हिमाचल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार Domestic Title जीतने पर पूरी टीम को हार्दिक बधाई व असीम शुभकामनाएँ ।
लगन-ललक-लगाव और जीत की भूख ही इतिहास बनाती है।
विजय हज़ारे ट्राफ़ी में जीत के साथ हिमाचल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार Domestic Title जीतने पर पूरी टीम को हार्दिक बधाई व असीम शुभकामनाएँ ।@rishid100 & team
देवभूमि को आप पर गर्व है । pic.twitter.com/wercAkPsqs— Anurag Thakur (@ianuragthakur) December 26, 2021
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 314 रन बनाए। इसके जवाब में हिमाचल ने 47.3 ओवर में 299 रन बनाए, लेकिन मैच के अंतिम लम्हों में अंधेरा हो गया। इसके बाद वीजेडी मैथड के तहत हिमाचल को विजेता घोषित कर दिया गयाण्। बता दें हिमाचल ने पहली बार कोई घरेलू टूर्नामेंट जीता। हिमाचल ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम की।हिमाचल प्रदेश की जीत में युवा ओपनर शुभम अरोड़ा ने बड़ी भूमिका अदा की। अपना सिर्फ 8वां लिस्ट मैच खेल रहे शुभम अरोड़ा ने 131 गेंदों में नाबाद 136 रन बनाए। शुभम अरोड़ा ने अपनी शतकीय पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। अमित कुमार ने भी 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अंत में कप्तान ऋषि धवन ने 23 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाकर अपनी टीम को चैंपियन बनाया।