-
Advertisement
हिमाचल के कॉलेजों में अनिवार्य होंगे सालाना कैंपस प्लेसमेंट, निर्देश जारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग (Education Department Of Himachal Pradesh) ने सभी कॉलेजों को कैम्पस प्लेसमेंट (Campus Placement) करवाने को कहा है। साल में एक बार कैम्पस प्लेसमेंट में बड़े कॉर्पोरेट्स और लोकल इंडस्ट्री (Corporates And Local Industry) को भी बुलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसका फायदा यह होगा कि स्टूडेंट्स को नौकरी के लिए दौड़ना नहीं पड़ेगा और उन्हें अपने कॉलेज में भी नौकरी के मौके मिलेंगे।
शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों में साल में एक बार कैंपस प्लेसमेंट करवाना अनिवार्य कर दिया है। शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से सभी डिग्री व सरकार से अनुदान लेने वाले कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही विभाग ने करियर काउंसिलिंग (Career Counselling) एवं प्लेसमैंट सेल (Placement Cell) की कार्यप्रणाली को भी और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं।
दो अफसर करेंगे निगरानी
हालांकि हर कालेज में सीसीपीसी यानि कैरियर काउंसिलिंग एवं प्लेसमेंट सेल स्थापित किए गए हैं, लेकिन ये पूरी तरह एक्टिव (Not Active) नहीं हैं। इसी को देखते हुए विभाग ने इसकी कार्यप्रणाली को मजबूती देने को कहा है। विभाग ने इसकी निगरानी के लिए स्टेट लेवल पर दो नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। डॉ. गोपाल कृष्ण संघाइक (ओएसडी) कॉलेज और डॉ. आरती एम चौहान (ओएसडी) को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।