-
Advertisement
डीए व एरियर ना मिलने से सुक्खू सरकार के खिलाफ गरजे कर्मचारी, दे डाली चेतावनी
Himachal Employees General House:शिमला। हिमाचल में डीए और छठे वेतनमान का संशोधित एरियर ( DA and Arrears) ना मिलने पर आज कर्मचारियों के सब्र का बांध अब टूट गया है। ऐसे में आज दोपहर बाद 1.30 सचिवालय के आर्म्सडेल भवन के प्रांगण में हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी महासंघ(Himachal Pradesh Secretariat Services Employees Federation) ने आज सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट करने के लिए जनरल हाउस किया। इस जरनल हाउस में विभिन्न विभागों के कर्मचारी संगठनों (Employee organizations)के कर्मचारी भी शामिल हुए। इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली।
परसों फिर से एक जरनल हाउस होगा
महासंघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कर्मचारियों ने ये तय किया है कि हम देखेंगे कि सरकार हमें कल वार्ता के लिए बुलाती है या नहीं अगर नहीं तो परसों फिर से एक जरनल हाउस (General House)होगा। अगर सरकार फिर भी नहीं मानती है तो वे मास केजुअल लीव (Mass Casual Leave) पर जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में हर सरकार हिमाचल दिवस, स्वतंत्रता दिवस पर कर्मचारियों के लिए कोई ना कोई घोषणा करती रही है। परन्तु वर्तमान कांग्रेस सरकार में कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह जरनल हाउस सरकार के लिए एक चेतावनी होगी कि कर्मचारियों की मांगों पर जल्द निर्णय किया जाए।
संजू