-
Advertisement
जयराम की बड़ी बात- Himachal के एक लाख कर्मचारियों को जल्द मिलेंगे केंद्र के लाभ
कांगड़ा। हिमाचल (Himachal) के करीब एक लाख कर्मचारियों को जयराम सरकार केंद्र के लाभ प्रदान करेगी। यह आश्वासन सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल को जिला कांगड़ा (Kangra) के देहरा में दिया। इस बात की जानकारी न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरव वैद्य ने दी है। बता दें कि न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरव वैद्य की अगुवाई में देहरा में सीएम जयराम ठाकुर से मिला। हिमाचल के एक लाख कर्मचारियों के लिए केंद्र लाभ की अधिसूचना लागू करने की मांग की, जिसके तहत कर्मचारी के अपंग या दिवंगत होने पर परिवार को परिवारिक पेंशन का प्रावधान है।
ये भी पढ़ें: जयराम से मिले Kangra के प्राइवेट बस ऑपरेटर, मिला यह आश्वासन
वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरव वैद्य ने सीएम के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि केंद्र यह लाभ 2009 की एक अधिसूचना के तहत अपने कर्मचारियों को दे रहा है। इसी अधिसूचना के तहत झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य इस लाभ को अपने राज्य के एनपीएस (NPS) कर्मचारियों को प्रदान कर चुके हैं, परंतु हिमाचल में इस अधिसूचना (Notification) के लागू ना होने की वजह से एनपीएस कर्मचारी की सेवा के दौरान मृत्यु होने पर दिवंगत कर्मचारी के परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जा रहा है। क्योंकि दिवंगत कर्मचारी की एनपीएस राशि भी 20 फीसदी ही परिवार को मिल रही है और 80 फीसदी राशि का परिवार को पेंशन प्लान लेने को मजबूर किया जा रहा है, जिससे 1000 से 1500 के बीच में परिवार को पेंशन (Pension) मिल रही है, जोकि सरासर अन्याय है। उन्होंने बताया कि सीएम ने विश्वास दिलाया, जल्द हिमाचल सरकार यह लाभ हिमाचल के कर्मचारियों को प्रदान करेगी। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रधान कांगड़ा अनिरुद्ध गुलेरिया के साथ अलग-अलग विभागों के कर्मचारी भी इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।