-
Advertisement
‘राम मय हिमाचल में आपका स्वागत है’, सज गया प्रदेश का एंट्री गेट
सुनैना जसवाल/ ऊना। अयोध्या (Ayodhya) में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Consecration) के मौके पर पूरे देश और हिमाचल में उत्सव (Festive) का माहौल है। इस उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार मैहतपुर (Maihatpur) को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है। बाजार में जगह-जगह राम मंदिर की पताकाएं लगी हैं। रात के समय बाजार को रंगीन लाइटों (Lighting) से सजाया गया है। लोगों में सोमवार को दिवाली मनाने का उत्साह अभी से नजर आने लगा है।
करीब 500 साल के बाद राम जन्मभूमि में भगवान राम (Lord Rama) की प्राण प्रतिष्ठा से उत्साहित लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है। श्रद्धालुओं का कहना है कि व्यक्तिगत रूप से लोग भले अपनी खुशी जताने के लिए घर में दीये जलाएं, लेकिन हिमाचल के प्रवेश द्वार में घुसते ही लोगों को पता लग जाएगा कि पूरे राज्य में राम मंदिर को लेकर किस तरह का उत्साह है। इसी कारण मैहतपुर के बाजार को रंग-बिरंगी रोशनी और ध्वजों से दुल्हन की तरह सजाया गया है।